उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह का मैसेज- निराश न हों, मैं कुश्ती संघ का अध्यक्ष हूं; बनारस में भव्य स्वागत की तैयारी

वाराणसी में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू (Indian Wrestling Association President Sanjay Singh Bablu) 26 दिसम्बर कोपहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए सैकड़ों कुंतल मालाओं के ऑर्डर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 10:43 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 12:08 PM IST

वाराणसी:भारतीय कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू 26 दिसम्बर को वाराणसी आ रहे है. संजय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनका वाराणसी के लिए पहला आगमन होगा. संजय के स्वागत को लेकर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है. जिला कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह रानू का कहना है कि यह बनारस कुश्ती जिला संघ के लिए भी गौरव का पल है. बैंड बाजों के साथ संजय सिंह की अगवानी एयरपोर्ट पर की जाएगी. इसके लिए सैकड़ों कुंतल माला के ऑर्डर दिए गए हैं. वहीं एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें संजय ने लिखा है- 'आप निराश न हों मैं कुश्ती संघ का अध्यक्ष हूं'.

जिला कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने बताया कि संजय सिंह नई दिल्ली से चलकर हवाई जहाज से दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अध्यक्ष बनने के बाद ये उनका पहला आगमन होगा. उनके समर्थकों में गजब का उत्साह है. संजय सिंह के स्वागत के लिए सभी खिलाड़ियों सहित उनके चाहने वाले व समर्थकों ने ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की है. बैंड बाजों के साथ एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी होगी. सैकड़ों कुंतल माला के ऑर्डर दिए गए हैं. एयरपोर्ट से बाहर आते ही उनको माला पहनाने के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों से वर्षा की योजना बनाई गई है.

इन रूट्स से होकर निकलेगा संजय सिंह का काफिला:राजीव सिंह रानू ने बताया कि, वाराणसी में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू (Indian Wrestling Association President Sanjay Singh Bablu in Varanasi) के स्वागत के लिए अलग से नारे गढ़े गए हैं. एयरपोर्ट से होते हुए उनका काफ़िला सड़क मार्ग से फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए हरहुआ, काजिसराय, तरना, शिवपुर, गिलटबजार, अर्दली बाजार, चौकाघाट, लकडीमंडी, अलईपुरा होते हुए राजघाट से सीधे पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम पहुंचेगा. जहां संजय सिंह परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु विग्रह का दर्शन पूजन करेंगे. सड़क मार्ग से आते समय दर्ज़नों स्थानों पर स्वागत की तैयारी की गई है. पड़ाव से संजय सिंह का काफिला सीधे कबीर नगर स्थित उनके आवास के लिए जाएगा.

'आप निराश न हों मैं कुश्ती संघ का अध्यक्ष हूं':इसी बीच एक वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है. यह एक ग्रुप का है, जिसका नाम है राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि मंच. यह भूमिहार ग्रुप बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसी ग्रुप में संजय सिंह ने एक मैसेज डाला है कि, 'सभी बड़ों को प्रणाम और छोटो को आशीर्वाद. पहले मैं यह स्पष्ट कर दूं कि फेडरेशन को निलंबित किया गया है न कि भंग.

मैं अब भी कुश्ती संघ का अध्यक्ष हूं. इसलिए चुनाव दोबारा नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुआ है. हम लोग निलंबन खत्म करवाने के लिए सरकार से बात करेंगे. अगर जरूरत हुई तो कानून का सहारा भी लिया जाएगा. इसलिए आप निराश न हों. मैं अभी भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष हूं.' इस मैसेज पर संजय सिंह कुश्ती संघ नाम लिखा हुआ है.

वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष थे संजय: संजय सिंह 2008 से वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष रहे हैं. साल 2009 में प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष चुने गए. इसके बाद 21 दिसंबर 2023 को हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में संजय सिंह WFI के अध्यक्ष चुने गए थे. संजय सिंह के खिलाफ कॉमन वेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीत चुकीं अनीता श्योराण चुनाव मैदान में थीं. अध्यक्ष पद के चुनाव में संजय सिंह ने अनीता को 33 वोटों से मात दी. संजय सिंह को 40 वोट मिले, जबकि अनीता श्योराण को मात्र 7 वोट मिले.

वाराणसी में परिवार के साथ रहते हैं संजय:संजय सिंह मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के झांसी गांव के रहने वाले हैं. वह वाराणसी में अपने परिवार सहित रहते हैं. संजय सिंह बबलू पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से कुश्ती संघ से जुड़े हैं. इसके साथ ही संजय सिंह WFI में जॉइंट सेक्रेटरी थे. संजय कॉमनवेल्थ चैंपियन अनीता सिंह श्योराण को हराकर नए अध्यक्ष बने थे. बता दें कि WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बाद अब संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया है. इतना ही नहीं संजय सिंह के साथ ही खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की नई बॉडी को भी सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्च तक अयोध्या हाउसफुल, एक लाख से ऊपर पहुंचा होटल का किराया, काशी का भी ऐसा ही हाल

Last Updated : Dec 25, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details