वाराणसी: अब लद्दाख के विद्यार्थी संस्कृत पढेंगे और वेद ऋचाओं का अध्ययन भी करेंगे. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और भारतीय संस्कृति संबंध परिषद के सहयोग से लद्दाख में संस्कृत का नया अध्ययन केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है. जहां पर पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा और शास्त्री के पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे.
लद्दाख में संस्कृत अध्ययन का नया केंद्र खुलेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरे राम त्रिपाठी ने बताया कि वर्षों पहले लद्दाख महाविद्यालय में संस्कृत विद्यालय की संबद्धता से शास्त्री व अन्य अलग-अलग पाठ्यक्रम का संचालन होता था. परंतु इसे विश्वविद्यालय की संज्ञा मिलने के बाद संबद्धता समाप्त हो गई, जिसके कारण अध्ययन केंद्र भी बंद हो गया. परंतु पुनः संस्कृत विश्वविद्यालय व भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सहयोग से लद्दाख के केंद्रीय बौद्ध विद्या संस्थान में संस्कृत विश्वविद्यालय का नया अध्ययन केंद्र बनेने की तैयारी चल रही है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नए अध्ययन केंद्र का प्रस्ताव शासन को भी भेज दिया गया है.
इन पाठ्यक्रमों की दी जाएगी शिक्षा