उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान और भक्तों के बीच कागजी कोरम के बाद होंगे दर्शन - काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी

यूपी के वाराणसी जिले में मंदिरों को खोलने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. साथ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे बनाए जा रहे हैं.

varanasi news
मंदिरों को खोलने से पहले रंग रोगन किया जा रहा.

By

Published : Jun 8, 2020, 2:42 PM IST

वाराणसीः काशी के लगभग सभी मंदिरों को खोलने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर के संकट मोचन के साथ दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अब साफ सफाई के अलावा रंग रोगन का काम जारी है. इससे अलावा मन्दिर प्रबंधक अब सरकार की मंदिर खोलने संबंधी गाइडलाइंस के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं.

मंदिरों को खोलने से पहले रंग रोगन किया जा रहा.

भक्तों के मंदिर प्रवेश से पहले हाथ घुलने के साथ ही सैनिटाइज करने की व्यवस्था की है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मंदिर प्रबंधक मंदिरों में उचित दूरी पर घेरा भी बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-9 जून से खुलेंगे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट, प्रसाद और गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र ने बताया मंदिर कभी बंद नहीं हुआ. भगवान की नित्य आराधना पूजन होता रही है. पब्लिक के लिए मंदिर बंद था. वैश्विक महामारी के दौर में हम पूरी तरह तैयार हैं. जो भी दिशा निर्देश जिला प्रशासन का होगा उस हिसाब से मंदिर को खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details