वाराणसीः काशी के लगभग सभी मंदिरों को खोलने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर के संकट मोचन के साथ दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अब साफ सफाई के अलावा रंग रोगन का काम जारी है. इससे अलावा मन्दिर प्रबंधक अब सरकार की मंदिर खोलने संबंधी गाइडलाइंस के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं.
भक्तों के मंदिर प्रवेश से पहले हाथ घुलने के साथ ही सैनिटाइज करने की व्यवस्था की है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मंदिर प्रबंधक मंदिरों में उचित दूरी पर घेरा भी बना रहे हैं.