वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी मोक्ष की नगरी के नाम से जानी जाती है. पुराणों में इस नगरी को लेकर कहा जाता है कि यहां प्राण त्यागने वाले इंसान को भगवान शंकर खुद मोक्ष प्रदान करते हैं. वहीं जो लोग काशी से बाहर या काशी में अकाल प्राण त्यागते हैं उनके मोक्ष की कामना के लिए काशी के पिशाच मोचन कुंड पर त्रिपिंडी श्राद्ध किया जाता है.
काशी के अति प्राचीन पिशाच मोचन कुंड पर होने वाले इस आयोजन के लिए पूर्ण रूप से मंदिर तैयार किया जा चुका है. यहां के पंडितों का कहना है कि पितृ पक्ष के 15 दिन चलने वाली इस पूजा-पाठ की प्रक्रिया के लिए यहां के सारे पंडित पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं और लोग दूर-दूर से आने भी शुरू हो गए हैं.
पितरों की आत्मा की शांति के लिए करते हैं पिंडदान
पिशाच मोचन कुंड पर पितृपक्ष में देश के कोने कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीय लोग भी अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आते हैं.
यह अनंत चौदस से शुरू होकर नवरात्र के एक दिन पहले खत्म होता है. यह लगभग 15 दिनों तक चलता है. यहां 52 जिले सहित दूर-दराज से लोग पिंडदान करने आते हैं. पितृ पक्ष में यहां लाखों की भीड़ होती है. यहां पिंडदान करने से पितरों को अक्षय गति प्राप्त होती है, यहां के बाद ही गया में पिंडदान करने की प्रथा है.
-पांडू, पंडा, पिशाच मोचन