वाराणसी:जिले के मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र कॉलेज में भारतेंदु नाट्य अकादमी की शाखा खोली जाएगी. इस बात की पुष्टि योगी सरकार के पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने की है. इस सम्बंध में डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा है कि वह हरिश्चंद्र महाविद्यालय को मॉडल कॉलेज बनाना चाहते हैं. इस क्रम में भारतेन्दु नाट्य अकादमी की एक शाखा कॉलेज में स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वह महाविद्यालय परिवार से सहयोग की अपेक्षा है.
इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए महाविद्यालय का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. योगी सरकार के पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के पुरातन छात्र परिषद के द्वारा आयोजित 'शैक्षिक संस्थानों के विकास में पुरातन छात्रों की भूमिका' विषयक वेबिनार को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. इस वेबिनार के मुख्य वक्ता और अरुणांचल प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी गोविंद जायसवाल ने शिक्षा में गतिशीलता पर जोर दिया.