वाराणसी:17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में देश के तमाम हिस्सों के साथ-साथ वाराणसी में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नवरात्र को लेकर बाजार पूरी तरह से नवरात्र के रंग में रंगे हुई दिखाई दे रहे हैं. बाजार में कई प्रकार की चुनरी उपलब्ध हैं. हालांकि अन्य त्योहारों की तरह इस त्योहार पर भी कोविड का असर देखने को मिल रहा है.
वाराणसी में नवरात्र पर सजे बाजार, तैयारियां जोरों पर
यूपी के वाराणसी में बाजार नवरात्र के रंग में रंगे हुए हैं. बाजार में कई प्रकार की चुनरी उपलब्ध हैं. हालांकि अन्य त्योहारों की तरह इस त्योहार पर भी कोविड-19 का स्पष्ट रूप से असर देखने को मिल रहा है.
बाजार में खरीदारी करने आईं इंदु देवी ने बताया कि इस बार देवी प्रतिमा न बैठने से शहर खाली सा लग रहा है. हम लोग पूजा-अर्चना तो करेंगे ही. आज पूजा के सामानों की खरीदारी करने आए थे. इस महामारी में महंगाई पर असर पड़ा है. हर सामान महंगा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हम लोग घर पर ही पूरे श्रद्धा और मस्ती के साथ नवरात्र का त्योहार मनाएंगे.
दुकानदार आशीष प्रजापति ने बताया कि नवरात्र पर कोविड का असर दिख रहा है. इस बार चुनरी वही पुराने रेट पर बिक रही है. मगर नारियल के दामों में 2 से 8 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. छोटा नारियल जहां 17 रुपये का मिल रहा है, वहीं बड़ा नारियल 47 रुपये का बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण नारियल की फसल की कटाई में थोड़ी देरी हुई. इस वजह से नारियल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.