वाराणसी: कोरोना वैक्सीन बनने के बाद से सभी लोगों को टीकाकरण का इंतजार था. बस अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है और कल से कोरोना के टीकाकरण की कवायद शुरू हो जाएगी. वाराणसी में शनिवार को छह केंद्रों पर टीकाकरण लगाने की व्यवस्था की गई है. सभी केंद्रों पर वैक्सीन को भेज दिया गया है. इसके साथ ही टीकाकरण में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, इसको लेकर के सभी तैयारियां अंतिम रूप में चल रही हैं.
जानकारी देते सीएमओ डॉ. वी.बी सिंह. विदित हो कि तीन चरणों में होने वाले टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 जनवरी को जिले के छह केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर के आज तैयारियां अंतिम रूप में चल रही हैं. कल सुबह 9 से 5 बजे के सत्र में टीकाकरण किया जाएगा. इस बार टीकाकरण में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी. सीएमओ डॉक्टर वी.बी सिंह ने बताया कि पहले दिन कुल 600 कर्मियों को टीका लगाया जाना है, जिनका नाम पहले से ही चयनित कर लिया गया है. इसको लेकर सभी लोगों को संदेश भी भेज दिया गया है.
छह केंद्रों पर होगा टीकाकरण
इस बाबत सीएमओ डॉक्टर वी.बी सिंह ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी, काशी विद्यापीठ, बीएचयू, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज, दीनदयाल अस्पताल ये कुल 6 केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि आज दोपहर तक सभी स्थानों पर टीका को पहुंचा भी दिया गया है, जिससे कल समय से टीकाकरण का कार्य आरंभ हो जाए.
जिले में आई 20 हजार वैक्सीन की डोज
सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 हजार लोगों की सूची पोर्टल पर अपलोड की गई है, लेकिन अभी केवल 10 हजार लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले को 20 हजार वैक्सीन मिली है, जिनमें पहले 10 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगी और 28 दिन बाद उन्हीं लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी.
बता दें कि कल टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम भी आयोजित है, जहां वह वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत करेंगे. देश के विभिन्न हिस्सों सहित वाराणसी के महिला अस्पताल में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री लोगों से जुड़ेंगे.