उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां - अंतिम चरण में होगा मतदान

वाराणसी में लोकसभा सीट पर 19 मई यानि अंतिम चरण में मतदान होने हैं. ऐसे में जिला प्रशासन हर संभावित परिस्थिती के लिए खुद को तैयार करने में लगा है. आलाधिकारी शांतिपूर्वक तरीके से इस चुनाव को निपटाने की भागमभाग में हैं.

जानकारी देते अधिकारी

By

Published : May 4, 2019, 12:10 PM IST

वाराणसी: चार चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं और 6 मई को पांचवें चरण का चुनाव है. इस चुनाव के बाद सबसे महत्वपूर्ण देश की हॉट सीट कही जाने वाली वाराणसी लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है. इस मतदान से पहले 12 मई को छठवें चरण का चुनाव होगा, लेकिन वाराणसी में चुनाव को लेकर तैयारियों अभी से शुरुआत हो चुकी हैं.

वाराणसी: वाराणसी में चुनाव को लेकर अधिकारियों की मीटिंग
एक तरफ जहां राजनैतिक पार्टियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक चल रही है, तो चुनावों में ड्यूटी करने वाले हजारों कर्मचारियों को भी लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि कहीं से कोई दिक्कत सामने न आए.

काशी में चुनाव को लेकर बनाए जा रहे प्लान:

  • चुनावी कर्मचारियों को दी जा रही है ट्रेनिंग.
  • शहर में जाम जैसी समस्या से निपटने के लिए बनाया जा रहा प्लान.
  • अधिकारियों द्वारा सभी मतदाता स्थलों का किया जा रहा निरीक्षण.
  • पोलिंग पार्टियों की समय से रवानगी का रखा जा रहा विशेष ध्यान.
  • विधानसभा और मतदाता स्थल के हिसाब से रवाना की जाएंगी पोलिंग पार्टियां.
  • अधिकारियों को दी गई जीपीएस सिस्टम से लैस गाड़ियां. चुनाव में नहीं होगी कोई हिलाहवाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details