उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : सातवें चरण के नामांकन के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन - लोकसभा चुनाव

काशी में 22 अप्रैल से शुरु होने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. प्रशासन ने नियम-कानून का कड़ाई से पालन कराने के तैयारी भी कर ली है.

तैयारियों में जुटा प्रशासन

By

Published : Apr 17, 2019, 3:59 AM IST

वाराणसी : काशी में सातवें चरण के मतदान के लिए 22-29 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सूत्रों की माने तो 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामांकन करना है, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहा है.

तैयारियों में जुटा प्रशासन


तैयारियों में जुटा प्रशासन

  • काशी में नामांकन की तैयारियां शुरू हो गई.
  • 19 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 से 29 अप्रैल तक चलेगी.
  • 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामांकन करना है.
  • पीएम मोदी के नामांकन में भारी भीड़ होने की संभावना है.
  • जिसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहा है.
  • इसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग का काम चल रहा है.
  • पुलिस प्रशासन में नियम कानून का कड़ाई से पालन कराने की तैयारी भी कर ली है.

एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह का कहना है कि नियम सबके लिए बराबर होंगे, किसी को भी कोई छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एक बार में सिर्फ चार लोग ही नामांकन करने वाले प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details