वाराणसीःकाशी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने शनिवार को गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की मुहिम चलाई. एनडीआरएफ वाराणसी ने जल पुलिस, गंगा सेवा निधि और नगर निगम वाराणसी के साथ मिलकर प्रयाग घाट से राजेंद्र प्रसाद घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाराणसी के जनसामान्य, श्रद्धालु और पर्यटकों में गंगा नदी और घाटों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए प्रेरित करना था. एनडीआरएफ जवानों के स्वच्छता अभियान के प्रयासों को देखते हुए इलाकों से सामाजिक संस्थाएं, स्कूल, प्रशासन, युवा वालंटियर और स्थानीय लोग भी इस अभियान से जुड़ रहे हैं.
एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत और स्वच्छ गंगा मिशन के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही जी20 समिट को लेकर भी दुनिया भर से मेहमान वाराणसी में आ रहें हैं. इसके चलते हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. देश-विदेश से आए मेहमान काशी और भारत देश की सकारात्मक छवि को साथ लेकर जाएं. शनिवार को 4 से 5 घाटों को इस स्वच्छता अभियान में कवर किया गया.