उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकटकाल में गर्भवती ऐसे रखें अपना खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां

देश में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है. पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में लोगों से अपने घर में रहने और सुरक्षा बरतने को कहा गया है. वहीं गर्भवती महिलाओं से लिए स्वास्थ्य विभाग ने खास ध्यान रखने के साथ ही बचाव के उपाय सुझाए हैं.

varanasi news
गर्भवती महिलाएं रखे अपना खास ख्याल.

By

Published : Apr 22, 2020, 7:10 PM IST

वाराणसीःकोरोना जैसी महामारी पूरे विश्व में फैली हुई है. इस बीमारी से लड़ने के लिए सरकारें तमाम प्रयास कर रही है और आमजन भी अपने स्वास्थ्य को लेकर के पूरी तरीके से सचेत हैं. साथ ही बचाव के हर संभव उपाय भी कर रहे हैं, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा मुश्किल गर्भवती महिलाओं को हो रही हैं. उनमें लगातार यह देखने को मिल रहा है कि वे इस बीमारी को लेकर काफी चिंतित हैं.

गर्भवती महिलाएं रखे अपना खास ख्याल.

वाराणसी राजकीय जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लिली श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे समय में गर्भवती महिलाएं जितना ज्यादा हो स्वच्छता का ध्यान रखें और थोड़े-थोड़े समय पर हाथ धोएं. डॉ. लिली ने बताया कि फेस मास्क लगाकर रखें और साथ ही किसी भी तरीके से पैनिक न हों.

इसे भी पढ़ें-काशी के इस घर में दिखता है संगीत का अनोखा संगम, तीन कमरों में बने हैं तीन स्टूडियो

उन्होंने बताया कि स्तनपान के दौरान महिलाओं को साफ-सफाई बरतने की ज्यादा जरूरत है. साथ ही बच्चे को भी साफ सुथरा रखें. डॉ. लिली ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए जिला अस्पताल में ओपीडी भी शुरू कर दी गई है, जिससे किसी गर्भवती महिला को कोई भी समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details