उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय से गर्भवती महिला गायब - काशी हिंदू विश्वविद्यालय

बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में भर्ती एक गर्भवती महिला लापता हो गई. 48 घंटे इंतजार करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने लंका थाने में लिखित तहरीर दी है.

बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय से गर्भवती महिला गायब
बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय से गर्भवती महिला गायब

By

Published : Jun 7, 2021, 5:37 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. महिला वार्ड के लेबर रूम के 1 जून को भर्ती हुई महिला 3 जून की शाम को अचानक गायब हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने 5 जून को लंका थाने में लिखित तहरीर दी है.

बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में भर्ती एक गर्भवती महिला लापता हो गई
महिला के गायब होने से मचा हड़कपजानकारी के अनुसार अस्पताल के लेबर रूम से गायब हुई महिला का नाम ज्योति है. जो जौनपुर की है. महिला के पति का नाम दीपक है. उक्त महिला 1 जून को अस्पताल में भर्ती हुई थी, फिर अचानक तीन जून की शाम से उसके परिजन और महिला गायब हो गए. इस बात से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. 48 घंटे इंतजार करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने लंका थाने में लिखित तहरीर दी है.

प्रशासन पर सवालिया निशान

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. करोड़ों रुपये सुरक्षा के नाम पर खर्च होते हैं. बीएचयू सुरक्षाकर्मी आर्मी के रिटायर्ड जवान नियुक्त हैं. ऐसे में अस्पताल परिसर पूरा सीसीटीवी कैमरे से लैस है. इस स्थिति में इस तरह की घटना होना सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा करता है.

इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन की कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details