उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर नहीं तो हिंदू का वोट नहीं : प्रवीण तोगड़िया - hindu parishad

हिंदू फायर ब्रांड नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया देर रात वाराणसी पहुंचे. सुमेरू पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया आज बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे.

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

By

Published : Mar 7, 2019, 5:15 AM IST

वाराणसी: डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया सुमेरू पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने वाराणसी पहुंचे. नरेंद्र आनंद के साथ काफी देर तक बंद कमरे में प्रवीण तोगड़िया ने बात की. फिर कमरे से निकले और सीधे बाहर चले गए उन दोनों के बीच में क्या बात हुई इस बात को बताने से प्रवीण तोगड़िया और नरेंद्रानंद ने मना कर दिया.

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया


ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्था की बात है. पर बात मध्यस्ता कीनहीं बात राम मंदिर की है और भाजपा ने वादा किया था संसद में कानून से मंदिर बनेगा, इसीलिए तुरंत राम मंदिर का अध्यादेश लाओ और राम मंदिर बनवाना शुरू करो. राम के साथ वादाखिलाफी मत करो. राम मंदिर नहीं तो वोट नहीं.


संत कबीरनगर के सांसद और विधायक जिस तरह आपस में लड़ते दिखे इस सवाल परअंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा यह सब देश दुख के साथ देख रहा है. जिस तरह लगातार विपक्ष सरकार से आंकड़े मांग रहा है इस सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अरे भाई एयर फोर्स जिन्होंने बम गिराए उनका चीफ कितना मारा उसका आंकड़ा नहीं दे रहा है. तो आंकड़ा देने वाले क्या सेना के चीफ को झूठ साबित करने में लगे हैं. आंकड़ा देने का ये स्पर्धा क्यों चली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details