वाराणसी: काशी पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें लगता है जो प्रश्न उनसे पूछ गए हैं उसका उत्तर जानने वाले यही चाहते हैं कि लोगों का ध्यान मूल मुद्दे से हटे. उन्होंने कहा कि आज मूल मुद्दा रोजगार, महंगाई, सुरक्षा और किसानों की फसल के दाम हैं. मुझे लगता है चुनाव में इसकी चर्चा होनी चाहिए. इसकी चर्चा करके सभी सियासी पार्टियां उनका एक्शन प्लान बनाकर जनता के कल्याण की तैयारी करें. वादा करें और सत्ता में आने के बाद वादा निभाएं.
वहीं, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि अगर कहीं विकास के काम होते हैं तो होने चाहिए. डॉ. तोगड़िया ने कहा कि हमें सुरक्षित हिन्दू भी चाहिए और समृद्ध हिन्दू भी चाहिए. इसलिए हिन्दू की व्याख्या आप नहीं करोगे. वो प्रवीण तोगड़िया करेगा.
हिन्दू की व्याख्या में समृद्ध हिन्दू अर्थात रोजगार और महंगाई कम होने के साथ किसानों के फसल के दाम हो, हिन्दू कश्मीर घाटी के घरों में सुरक्षित रहे. हालांकि, अयोध्या के बाद काशी-मथुरा पर भाजपा की सक्रियता पर पूछे गए एक सवाल में जवाब में तोगड़िया ने कहा कि जो लोग सत्ता में नहीं रहते हैं. वे नारे देते हैं. वादों के साथ जो सत्ता में हैं. उन्हें नारे और वादे न देकर काम करने की जिम्मेदारी है.