वाराणसी:गर्भवती महिलाओं को लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखा जा सके. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस योजना की एक सार्थक तस्वीर नजर आ रही है. जिले में अब तक 84 हजार से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana benefits) लिया है.
वाराणसी जिले में सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाओं को लाभ पहुंचाने के तमाम प्रयास किए जाते हैं. इसी क्रम में जनपद में एक सितंबर से चल रहा मातृ वंदना सप्ताह (matru vandana saptah) इस बार उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. सात सितंबर तक चलने वाले इस सप्ताह के तहत हर दिन विविध आयोजन किए जा रहे हैं.
योजना के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ हरिश्चंद मौर्य ने कहा कि मातृत्व अभियान में स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंप के माध्यम से पंजीकरण का कार्य पूरा किया जा रहा है. लाभार्थियों को मौसमी फल, सब्जियों के सेवन के बारे में सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य और पोषण पर चर्चा करते हुए लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, पहली बार गर्भधारण करने वाली सभी महिलाओं को पात्रता के आधार पर तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है.