उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में धूमधाम से निकाली गई शिवगंगा दैनिक प्रभात फेरी

धर्मनगरी काशी में विश्व शांति के लिए गंगा-जमुनी तहजीब के मिसाल के साथ शिवगंगा दैनिक प्रभात फेरी निकाली जाती है. इसकी शुरुआत 1998 से हुई थी. इस दैनिक प्रभात में लोग मां गंगा और मां शीतल से विश्व से आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रार्थना करते हैं.

बनारस.

By

Published : Jun 23, 2019, 1:24 PM IST

वाराणसी:धर्मनगरी काशी में विभिन्न धार्मिक आयोजन होते हैं. ऐसे में विश्व से आतंकवाद खत्म हो, वसुधैव कुटुम्बकम की सोच के साथ कई लोग शिवगंगा दैनिक प्रभात निकालते हैं. इस दैनिक प्रभात की खास बात यह है कि लोग ओम नमः शिवाय के जाप के साथ डमरु-शंख बजाते हुए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं.

जानकारी देते संगठन प्रमुख नगेंद्र बाजपेई.
  • शिवगंगा दैनिक प्रभात फेरी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से निकलती है.
  • यह फेरी काशी विश्वनाथ मंदिर से निकलकर चौक-गोदौलिया होते हुए शीतला घाट तक जाती है.
  • 1998 से विश्व शांति के उद्देश्य से यह प्रभात फेरी निकाली जाती है.
  • इसमें लोग हाथों में ढोल-मजीरा और डमरू लिए ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं.
  • विश्व आतंकवाद से मुक्त हो, वसुधैव कुटुम्बकम रहे इसके लिए लोग मां गंगा और मां शीतला से प्रार्थना करते हैं.

28 अप्रैल 1998 को हम लोगों ने विश्व शांति और गंगा-जमुनी तहजीब के मिसाल के साथ इस यात्रा को शुरू किया. यह प्रतिदिन चलता है. चाहे बारिश हो या ठंड पड़े या गर्मी हम फेरी को निकालते हैं. बाबा विश्वनाथ के दर से लेकर लगभग 4 किलोमीटर का सफर तय करके हम गंगा और मां शीतला का आशीर्वाद लेने यहां आते हैं. हम चाहते हैं कि विश्व से आतंकवाद खत्म हो और शांति रहे.
नगेंद्र बाजपेई, संगठन प्रमुख, शिवगंगा दैनिक प्रभात फेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details