उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजलीकर्मी झुलसा - बिजली की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा

वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से एक संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया. वह केबल बॉक्स से केबल बदल रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

थाना जन्सा
थाना जन्सा

By

Published : Oct 31, 2020, 10:59 AM IST

वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में घायल लाइनमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. लाइनमैन जब केबल बॉक्स से केबल बदल रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया.

सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के खरगूपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षिय अश्वनी कुमार पटेल विधुत उपकेन्द्र मनियारीपुर पर संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत है. वह गद्दोपुर गांव में केबल बॉक्स में केबल बदलने गया था. वह बत्ती पंखा के लाइन की शीट डाउन ले लिया था. लेकिन उसी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का शटडाउन नहीं लिया था. जैसे ही वह केबल को लेकर ऊपर जोड़ने के लिए गया कि अचानक 11 हजार की प्रवाहित बिजली के चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.

संविदा लाइनमैन की घायल होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अवर अभियंता राजकुमार ने तत्काल उसे हरहुआ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर संविदा लाइनमैन का इलाज चल रहा है. डाक्टरों के अनुसार फिलहाल झुलसे कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details