वाराणसी: जिले के भिखारीपुर पावर उपकेंद्र पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने जूनियर इंजीनियर ललित मोहन चतुर्वेदी को सस्पेंड का विरोध किया है. संगठन के नाराज सदस्यों ने इसके लिए बैठक की. जूनियर इंजीनियर संगठन के लोगों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड करने का विरोध किया.
जूनियर इंजीनियर संगठन ने जताई नाराजगी
नगर निगम उपकेंद्र के पास संविदा पर काम करने वाले रोहित बिंद की खंभे पर चढ़ने से 6 फरवरी को मृत्यु हो गई थी. इसके बाद शासन ने जूनियर इंजीनियर ललित मोहन चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया था. जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड करने से कर्मचारियों में आक्रोश है.
जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड करने से कर्मचारियों में आक्रोश, नारेबाजी की - वाराणसी खबर
वाराणसी जिले में 6 फरवरी को नगर निगम उप केंद्र के पास इलेक्ट्रॉनिक खंभे पर चढ़ने से संविदाकर्मी रोहित बिंद की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद शासन ने जूनियर इंजीनियर ललित मोहन चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया गया था. जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड करने से कर्मचारियों में आक्रोश है.
कर्मचारियों ने सिस्टम का बताया दोष
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जनपद अध्यक्ष संजय कुमार भारती ने बताया कि 6 फरवरी को सिगरा नगर निगम के सामने एक संविदा कर्मचारी रोहित बिंद की मृत्यु हो गई थी. जूनियर इंजीनियर अपने निचले स्टाफ के साथ एक पारिवारिक रूप से रहता है. वह यह नहीं चाहता किसी का परिवार उजड़े. यह घटना सिस्टम के दोष की वजह से हुई है. इसमें किसी जूनियर इंजीनियर का दोष नहीं है. इसके बाद भी जूनियर इंजीनियर ललित मोहन चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी संगठन निंदा करता है.