वाराणसी:जून के महीने में 11 से 13 तारीख तक वाराणसी में जी 20 सम्मेलन की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. पिछले दिनों एग्रीकल्चर ग्रुप की बैठक में जी-20 देशों के अलावा भारत के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था, लेकिन यह बैठक विदेश मंत्रियों के ग्रुप की है. इसमें सभी जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों के अलावा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए यहां आने वाले मेहमानों को बनारस की सुंदरता दिखाने लिए पिछली बैठक के दौरान की गई तैयारियों को नए तरीके से तैयार किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा है शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए की गई ग्रीनरी को फिर से हरा भरा करना है, लेकिन हरा भरा तो तब होगा जब गमले सुरक्षित होंगे, क्योंकि शहर में डिवाइडर्स पर जालियां लगाकर लगाए गए गमले ही गायब हैं.
दरअसल, वाराणसी नगर निगम की तरफ से शहर को सुंदर दिखाने के लिए एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए. इनमें सबसे ज्यादा जोर शहर के डिवाइडर्स पर दिया गया. डिवाइडर्स के बीचो-बीच बड़े बड़े पौधे और छोटे सुंदर पौधे लगाकर शहर की सुंदरता को बढ़ाने का काम किया गया. इस दौरान वाराणसी में सिगरा इलाके से लेकर नदेसर और लहुराबीर से लेकर मलदहिया कैंट रोड तक डिवाइडर्स के ऊपर चौराहों पर बड़े ही सुंदर तरीके से जालियां तैयार करके इनमें गमले रखकर यह उम्मीद जताई गई थी कि जालियों के अंदर यह पौधे और गमले सुरक्षित होंगे, लेकिन समय के साथ यह गमले और पौधे दोनों गायब हो गए हैं.