उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में प्याज की रार पर फिल्मी 'वार', लोगों ने विरोध में चस्पा किए पोस्टर

सब्जियों से लेकर सलाद तक का जायका बिगड़ने के बाद अब प्याज को लेकर तरह-तरह से लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. इन दिनों वाराणसी के कुछ इलाकों में फिल्मी अंदाज में पोस्टर लगाकर प्याज के रेट पर तंज कसा जा रहा है.

etv bhara
प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर लगा पोस्टर.

By

Published : Dec 9, 2019, 7:48 PM IST

वाराणसीः वैसे तो प्याज काटते वक्त लोगों के आंसू निकल आते हैं, लेकिन आजकल प्याज को दुकानों पर देखकर ही लोग रो रहे हैं, ऐसा सिर्फ इसलिए कि बाजारों में 120 से 125 रुपए किलो बिक रहा प्याज अब लोगों की पहुंच से बाहर जा चुका है. जिले के कमच्छा और खोजवां में हिंदी फिल्मों के डायलॉग की तर्ज पर प्याज के बढ़े रेट को लेकर लगे पोस्टर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं.

प्याज की बढ़ती कीमत के विरोध में लगे पोस्टर.

वाराणसी में लगे ये पोस्टर राजनैतिक नहीं, बल्कि इन दिनों आसमान छू रहे प्याज के दामों को लेकर हैं, जो फिल्म और फिल्मी डायलॉग पर बनाए गए हैं. इन पोस्टरों में फिल्म शोले, दीवार, डॉन और करन-अर्जुन के फेमस डायलॉग की तर्ज पर प्याज की बढ़ रही कीमतों पर तंज कसा गया है.

पढ़ेंः-वाराणसी: बीच सड़क पर दबंगों ने युवक पर यूं किया हमला, वीडियो वायरल

'ये प्याज मुझे दे दे ठाकुर, तुम्हें चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है... अपने सारे प्याज मुझे दे दो, मेरे करन-अर्जुन आएंगे, दो किलो और प्याज लाएंगे'. ऐसे फिल्मी डायलॉग की तर्ज पर लगे पोस्टर्स वाराणसी के खोजवां, भेलूपुर समेत कई इलाकों की दीवारों पर चिपके हुए हैं.

हालांकि ये पोस्टर किसने लगाए हैं, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन इन पोस्टर्स के लगने के बाद से इसकी चर्चा जोरों पर है. वहीं लोगों का कहना है कि जिस तरह प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे फिल्मी डायलॉग बनाया जाना लाजमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details