वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के न्यूरोलॉजी की ओपीडी में कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव संबंधी पोस्टर जारी किया गया है. प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने 10 बिंदुओं का पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव संबंधित बातें बताई गई हैं.
वाराणसी: कोरोना वायरस को लेकर BHU ओपीडी में पोस्टर जारी - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस को लेकर बीएचयू में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव से जुड़ी बातें बताई गईं हैं.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बीएचयू ओपीडी में पोस्टर जारी.
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
- अगर आपको सर्दी, जुकाम है तो घर पर आराम करें.
- सर्दी जुकाम से सांस फूल रही हो तो चिकित्सक से मिलें.
- चिकित्सक से मिलने जाने के दौरान मास्क जरूर पहनें.
- ज्यादातर रोगी दो हफ्ते में सामान्य हो जाते हैं.
- जिन्हें बीमारी नहीं है, उन्हें मास्क लगाने की जरूरत नहीं.
- किसी भी काम के बाद हाथ जरूर धोएं.
- बार-बार चेहरे को हाथ से न छुएं.
- कोरोना वायरस की अभी कोई वैक्सीन नहीं आई है.
- चमगादड़, सांप का सूप पीने से ही चीन में यह बीमारी फैली है.
- जितना हो सके उतना मांसाहार से परहेज करें.
चाइना में इस वायरस का इन्फेक्शन सबसे ज्यादा है. यह विश्व के 28 देशों में देखा जा रहा है. हालांकि अभी भारत में इंफेक्शन नहीं है. हम लोगों ने सावधानी के तौर पर पोस्टर लगाया है. कोरोना इन्फेक्शन आम सर्दी, बुखार और खांसी जैसा ही इंफेक्शन है.
प्रो. विजयनाथ मिश्र, यूरोलॉजी विभाग, बीएचयू