उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: शंकराचार्य की जीवन पर आधारित लगाया गया पोस्टर प्रदर्शनी - वाराणसी में बीएचयू के छात्रों ने लगाया शंकराचार्य पर पोस्टर प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय एवं शंकराचार्य परिषद के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पेंटिंग कैनवास के माध्यम से बीएचयू के छात्रों ने जगतगुरु शंकराचार्य का भ्रमण सबके सामने प्रस्तुत किया.

etv bharat
बीएचयू के छात्रों ने लगाई पोस्टर प्रदर्शनी.

By

Published : Feb 17, 2020, 3:25 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय एवं शंकराचार्य परिषद के तत्वाधान में रमुना स्थित गड़वाघाट मठ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जगतगुरु शंकराचार्य के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा. 14 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

बीएचयू के छात्रों ने लगाई पोस्टर प्रदर्शनी.
सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए जगतगुरु शंकराचार्य ने चार मठों की स्थापना की और किस तरह उस समय पूरे भारत का भ्रमण किया इन सारी बातों को पेंटिंग कैनवास के माध्यम से बीएचयू के छात्रों ने सबके सामने प्रस्तुत किया. शंकराचार्य की बाल्यावस्था, शिशु को शिक्षा देना, माता जी के स्वर्गवास, उनके जीवन की सारी चीजों को पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.छात्र अनंत ने बताया शंकराचार्य के जीवन को लेकर एक व्यक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. उनके जीवन के जो महत्वपूर्ण पल थे उन्हें चित्रित करने का प्रयास किया गया. यह सारी पेंटिंग कैनवस पर बनाए गए हैं. हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मिलकर यह पेंटिंग बनाया है मगर हम लोगों ने 15 पेंटिंग लगाए हैं. सारे पेंटिंग शंकराचार्य जी के जीवन को समर्पित है.इसे भी पढ़ें-सपरिवार लखनऊ पहुंचे जगन मोहन रेड्डी, शादी समारोह में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details