वाराणसीः देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की गयी है. ऐसे में भारतीय डाक ने एक मुहिम की शुरूआत की है. अब आपको घर बैठे तिरंगा मिल जाएगा. डाक विभाग द्वारा घर-घर तिरंगा पहुंचाने के लिए एक स्पेशल खिड़की बनाई गई है. इसके साथ ही घर-घर डाकिया द्वारा तिरंगा पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. यह तिरंगा डाक विभाग द्वारा मात्र 25 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है. ताकि हर घर तिरंगा का अभियान सफल करने में डाक विभाग अपनी अहम भूमिका निभा सके.
ऐसे ले सकते हैं लाभ
हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. अब इस अभियान को सफल बनाने के साथ डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी. इस बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सभी प्रधान डाकघरों में 1 अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध हैं, जिसे लोगों द्वारा मात्र 25 रूपये में खरीदकर अपने घर पर लगाया जा सकता है. इसके साथ ही जो लोग ऑनलाइन इसे मांगना चाहते हैं उनके लिए e-Post पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध की गई है. ऑनलाइन पेमेंट कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. डाकिया उनके घर तक इस तिरंगे को पहुंचाएगा.