उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस भी करेंगे रजिस्ट्रेशन

यूपी के वाराणसी में ग्रामीण इलाकों में लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है. इसको देखते हुए टीकाकरण के लिए अब पोस्ट ऑफिस में भी रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.

पोस्ट ऑफिस भी करेंगे वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन.
पोस्ट ऑफिस भी करेंगे वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन.

By

Published : May 28, 2021, 8:09 PM IST

वाराणसी:कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरुरी है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण वे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में डाक विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघरों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा. यहां पर पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे. इसके लिए डाकघरों का चयन और उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है.

डाकघर में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट का शुभारम्भ
इस संबंध में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि शाखा डाकघरों में टीकाकरण के लिए पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद आरम्भ हो गई है. ये मोबाइल एप के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट का कार्य को-विन एप्लिकेशन के माध्यम से करेंगे, जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. लोगों को निर्धारित फोटो आईडी और मोबाइल के साथ शाखा डाकघर पहुंचना होगा, जहां पर ओटीपी के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉडल ब्लॉक के तौर पर विकसित किए जा रहे सेवापुरी ब्लॉक में मिर्जामुराद उप डाकघर के अधीन गोराईं शाखा डाकघर में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन व एप्वाइनमेंट का शुभारम्भ कर दिया गया है, जहां 25 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है. वहीं, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि शीघ्र ही वाराणसी परिक्षेत्र के 300 अन्य शाखा डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया जाएगा. इसमें वाराणसी के 73, चंदौली के 26, भदोही के 21, जौनपुर के 60, गाजीपुर के 60 और बलिया के 60 शाखा डाकघर शामिल हैं. इसके बाद अगले फेज में 475 और भी शाखा डाकघरों में इसे आरम्भ करने की योजना है.

पढ़ें-बाबा रामदेव के समर्थन में मदर टेरेसा पर साध्वी प्राची का विवादित बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details