वाराणसी: प्रदेश सरकार ने 25 करोड़ पौधे लगाने की बात कही है. जिसमें 50 हजार से अधिक पौधे वाराणसी शहर में लगाए जाएंगे. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अलग-अलग स्थानों पर पेड़ लगाएं और संरक्षण का दायित्व भी निभाएं.
प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक लगाए जा रहे पौधे, वाराणसी में प्रक्रिया शुरू - प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
प्रदेश के विभिन्न जिलों को कुल 25 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. इसी के तहत वाराणसी शहर में बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पौधे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
![प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक लगाए जा रहे पौधे, वाराणसी में प्रक्रिया शुरू प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक लगाए जा रहे पौधे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7457124-827-7457124-1591178000188.jpg)
वातावरण शुद्ध रखने में सहयोगी
केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकारों को निर्देशित किया गया है कि प्रदूषण में कमी लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं. साथ ही पौधों को संरक्षित करने की भी बात कही गई है. अधिकारियों का कहना है कि अगर इन पौधों का संरक्षण करने के साथ ही सही तरीके से सिंचाई व निराई की गई तो यह वातावरण को शुद्ध रखने में सहयोग देंगे.
पौधों के संरक्षण का मिला दायित्व
प्रदेश के विभिन्न जिलों को पौधे लगाकर संरक्षण करने का लक्ष्य मिला है. इसी के तहत बुधवार को वाराणसी के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहल करते हुए स्थानों को चिह्नित किया और पौधे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.