उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: लोगों को सुरक्षित रखने में जुटी खाकी, खुद को ऐसे कर रही तैयार - इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं

कोरोना के खिलाफ जंग में दिन-रात जुटे हुए पुलिसकर्मी एक तरफ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ खुद को मानसिक रूप से मजबूत करने की तैयारी भी कर रहे हैं.

varanasi latest news
जीआरपी वाराणसी

By

Published : Apr 16, 2020, 11:05 AM IST

वाराणसी:वैसे तो आपने खाकी के हाथों में डंडा और हथियार अक्सर देखा होगा. लोगों की जिंदगी की रक्षा करने के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए खाकी वर्दी दिन रात लगी रहती है, लेकिन इन दिनों जब कोरोना महामारी ने अपने पांव पसार लिए हैं, तब खाकी का एक नया रूप देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात पसीने बहा रही है, वहीं भूखों का पेट भरने और जरूरतमंदों को चीजें मुहैया कराने के लिए भी पुलिस वाले दिन-रात जुटे हैं.

देखें खास रिपोर्ट.

इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है. इनका खुद भी सुरक्षित रहना और मानसिक रूप से मजबूत होना. जिसके लिए बनारस में कुछ अनोखे और अलग प्रयास कर पुलिस वालों को मानसिक रूप से मजबूत करने की तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें-UP के 44 जिले कोरोना संक्रमित, अब तक 11 की मौत

दरअसल पुलिस की वर्किंग इस वक्त बेहद कड़ी हो गई है. डबल ड्यूटी दे रही पुलिस इस वक्त सबसे ज्यादा खुद को फिट रखने की कोशिश कर रही है. कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह के वक्त पुलिस का एक अलग रूप आपको देखने को मिल जाएगा. यहां पुलिस और जीआरपी के जवान सुबह के वक्त बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए योग और पीटी कर खुद को फिट रखने का प्रयास करते हैं.

ये भी पढ़ें-यूपी में कोरोना अपडेट: 727 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 11 की मौत

जीआरपी की ड्यूटी भी इस वक्त बेहद कड़ी है. भले ही ट्रेनों का संचालन न हो रहा हो, लेकिन अलग-अलग स्टेशनों में फंसे लोगों की मदद करना और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर रही है. यही वजह है कि जवानों को फिट रखने के लिए अधिकारियों के निर्देश के बाद लोकल ऑफिसर सभी को सुबह के वक्त योग और पीटी की प्रैक्टिस कर आ रहे हैं. लगभग एक घंटे से ज्यादा वक्त तक योगा की यह विशेष क्लास कैंट परिसर में ही संचालित होती है और सभी अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योगा करने के बाद पीटी कर जमकर पसीना भी बहाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details