उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त काशी अभियान की दूसरी कड़ी में पुलिसकर्मियों ने किया योग - पुलिसकर्मियों ने किया योग

वाराणसी में कोरोना मुक्त काशी अभियान(corona mukt kashi abhiyan) की दूसरी कड़ी में पुलिसकर्मियों ने योग किया. तीसरी लहर को देखते हुए अभी से ही लोगों को योग के प्रति जागरूक करने और योग से इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

कोरोना मुक्त काशी अभियान की द्वितीय कड़ी में पुलिसकर्मियों ने किया योग
कोरोना मुक्त काशी अभियान की द्वितीय कड़ी में पुलिसकर्मियों ने किया योग

By

Published : Jun 12, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 11:05 AM IST

वाराणसी: कोरोना की तीसरी लहर से अपने आपको बचाने के लिए अब शासन प्रशासन एवं कोरोना योद्धा चाहे पुलिस हो डॉक्टर सभी अलग अलग जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में आमजन को योग के प्रति जागरूक करने और योग से इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय कोरोना मुक्त काशी अभियान की शुरुआत पुलिस लाइन से की गई.

आमजन को योग के प्रति जागरूक करने और योग से इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय कोरोना मुक्त काशी अभियान की शुरुआत पुलिस लाइन से की गई.
पुलिसकर्मियों ने किया योग
वहीं योगाचार्य पंडित बब्बन तिवारी के सानिध्य में 25-25 पुलिसकर्मियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कुल एक घंटे तक योग किया. सबसे पहले शंख बजाने से फेफड़ों एवं श्वसन तंत्र को होने वाले लाभ को बताकर शंखनाद कराया गया, जिसकी मंगल ध्वनि पूरे रिजर्व पुलिस लाइन में गूंजी.
वाराणसी में कोरोना मुक्त काशी अभियान की दूसरी कड़ी में पुलिसकर्मियों ने योग किया.

कोरोना फ्री इंडिया अभियान के तहत जागरूकता

वहीं ओम की ध्वनि के साथ महामृत्युंजय मंत्र को एक स्वर में जाप किया गया. पहले दिन सभी को फेफड़ों को अधिक क्रियाशील बनाने वाले कपालभाति, अनुलोम विलोम से होने वाले लाभ को बताया एवं खूब अभ्यास कराया गया. इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक पवन सिंह ने बताया कि सभी कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को कोरोना मुक्त काशी योग अभियान से ऑनलाइन जोड़कर घर बैठे योग करने के लिए इसका लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है. पूरे भारत मे योग द्वारा इम्युनिटी पावर बढ़ाने एवं सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान कोरोना फ्री इंडिया चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details