वाराणसी: जिले के चेतगंज फायर सर्विस के हेड कांस्टेबल की शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सारनाथ थानाक्षेत्र के चंद्रा रेलवे क्रासिंग के पास ये हादसा हुआ है. पुलिसकर्मी चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महुआर गांव का निवासी था.
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
सारनाथ थाना क्षेत्र के चंद्रा रेलवे क्राॅसिंग पर शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई की. शिनाख्त हेड कांस्टेबल सीताराम यादव (56) निवासी चंदौली जनपद के रूप में हुई. हेड कांस्टेबल चेतगंज फायर सर्विस में तैनात थे. वर्तमान में उनकी ड्यूटी ज्ञानवापी पर लगी थी.