varanasi news: अब पुलिस से पहचान होने पर काशी विश्वनाथ के VIP दर्शन नहीं होंगे, बदलने जा रही ये व्यवस्था - काशी विश्वनाथ की न्यूज
फरवरी से काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में पुलिस प्रवेश नहीं करेगी. चलिए जानते हैं नई व्यवस्था के बारे में.
वाराणसीः अब तक बाबा विश्वनाथ के धाम में परिचय होने पर लोग आसानी से वीआईपी व वीवीआइपी व्यवस्था के दौरान पुलिस कर्मचारियों या अधिकारियों के साथ सहजता से दर्शन कर पाते थे लेकिन, अब इस व्यवस्था पर रोक लगने वाली हैं. जी हां अब पुलिस केवल विश्वनाथ धाम की सुरक्षा पर नजर रखेगी.दर्शन कराने की जिम्मेदारी उनके पास नहीं होगी.
बता दें कि मंदिर की हाईपावर कमेटी ने यह फैसला लिया है. इसके तहत नई व्यवस्था फरवरी के पहले सप्ताह से लागू कर दी जाएगी. इस व्यवस्था के दौरान बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में दर्शन पूजन कराने पर पुलिस के प्रवेश को रोक दिया जाएगा. अब पुलिस प्रशासन केवल दूर से विश्वनाथ धाम की सुरक्षा पर नजर रखेगी. दर्शन पूजन कराने का सारा इंतजाम मंदिर प्रशासन स्वयं करने जा रहा है. इसके लिए केवल मंदिर प्रबंधन के कर्मचारियों को ही ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने की अनुमति दी जाएगी.
गौरतलब हो कि बीते दिनों हुए बैठक के बाद मंदिर सुरक्षा के लिए गठित हाई पावर कमेटी ने इस नई व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है.इस बारे में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय पुलिस प्रशासन और सुरक्षा प्रशासन के सुझावों के बाद एक रिपोर्ट सीआईएसफ को भेज दी गई है. अब महाशिवरात्रि से भक्तों को नई व्यवस्था मिलेगी और सुरक्षा प्लान को एक्टिव कराया जाएगा.
बता दें कि बाबा विश्वनाथ की सुरक्षा पिनाक भवन से की जाएगी. वहां अधिकारी सीसीटीवी कैमरे की नजर से मंदिर परिसर की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही वह मंदिर प्रबंधन संपर्क में भी रहेगा ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
उन्होंने बताया कि जिस तरीके से विश्वनाथ धाम में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इस बात को देखते हुए सुरक्षा के साथ-साथ क्राउड मैनेजमेंट पर भी काम किया जा रहा है क्योंकि विशेष दिनों में विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने वालों की संख्या तीन लाख से ज्यादा होती है. ऐसे में महाशिवरात्रि पर भी एक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए नई व्यवस्थाओं को लागू किया जा रहा है. इसमें क्राउड मैनेजमेंट भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंः Black Flags Shown to Akhilesh Yadav : मां पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे सपा मुखिया को दिखाए गए काले झंडे, लगे मुर्दाबाद के नारे