उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वनाथ मंदिर में भक्तों से फूल-माला के नाम पर 500 रुपए वसूलने वाले दुकानदारों को पुलिस की चेतावनी, रेट लिस्ट बनाने को कहा - वाराणसी पुलिस

काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों से फूल-माला के नाम पर मनमानी वसूली करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने ऐसा न करने की चेतावनी दी है. साथ ही भक्तों की सहूलियत के लिए सभी दुकानदारों से एक रेट लिस्ट तैयार करने को कहा है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 1:24 PM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) आने वाले श्रद्धालुओं से फूल-माला के नाम पर 500 रुपए तक वसूलने वाले दुकानदारों को पुलिस ने ऐसा न करने की चेतावनी दी है. पुलिस ने दुकानदारों के साथ बैठक कर कहा कि कहीं पूजा की डलिया 200 तो कहीं 500 रुपए में दी जा रही है. ऐसा न करें. कहा गया कि सभी दुकानदारों मिलकर एक रेट लिस्ट तैयार करें और उसी के अनुसार सभी डलिया बेचें ताकि भक्तों को दिक्कत न हो.

दरअसल विश्वनाथ मंदिर के बाहर सैकड़ों की संख्या में फूल, माला, प्रसाद और लॉकर की व्यवस्था दुकानदार उपलब्ध कराते हैं. कहीं लॉकर निशुल्क होता है तो कहीं पर शुल्क वसूला जाता है. इन लॉकरों में मोबाइल समेत भक्तों के सामान रखे जाते हैं. कहीं दुकान पर माला फूल और प्रसाद की डलिया के लिए 200 रुपये तो कहीं पर 300 और कहीं-कहीं पर तो 500 रुपये तक वसूले जाते हैं. इसकी शिकायत भक्तों ने पुलिस से की थी.

पुलिस अफसर ने दुकानदारों से ये कहा.
इसी के मद्देनजर सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और चौक इंस्पेक्टर के साथ ही दशाश्वमेध पुलिस ने बैठककर व्यापारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि 500 रुपये की माला फूल प्रसाद की डलिया किसी हाल में नहीं बिकनी चाहिए. यह ग्राहकों के साथ नहीं बल्कि बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तों के साथ धोखा है.

सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश पांडेय ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास फूल माला और प्रसाद बेचने वाले सभी दुकानदार आपसी सहमति के उपरांत एक उचित मूल्य सूची तैयार करेंगे. इसी के आधार पर फूल माला और फल प्रसाद आदि की बिक्री की जाएगी. सभी विक्रेता दुकानों पर यह मूल्य सूची चिपकाएंगे. यदि कोई भी अवयस्क बालक फूल माला प्रसाद इत्यादि बेचता हुआ पाया गया तो दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. सभी दुकानदार श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करेंगे जिससे काशी की छवि पर्यटकों के नजर में अच्छी बनी रहे.

श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया जाएगा कि वह प्रसाद माला दुकानदार से लेते समय मूल्य सूची के अनुसार ही भुगतान करें. इन सभी बिंदुओं पर दुकानदारों द्वारा सहमति जताई गई. तीन दिन में मूल्य सूची तैयार कर प्रकाशित करवा दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः युवती को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म, बेहोश होने पर छोड़कर भागे

ये भी पढ़ेंः शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने पुष्पा बनकर अपने पति के दोस्त से कर ली शादी

Last Updated : Sep 24, 2022, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details