उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेयर के पति की दुकान में चोरी, पुलिस ने कर्मचारियों को पीटा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र

वाराणसी में मेयर के पति की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने दुकान के कर्मचारियों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया और उनकी पिटाई की. उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलाज के लिए कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Mar 6, 2019, 3:31 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेयर के पति की दुकान में चोरी के बाद पुलिस ने दुकान के कर्मचारियों पर जमकर बल प्रयोग किया. जिन कर्मचारियों के ऊपर पुलिस ने थाने की चहारदीवारी में बल प्रयोग किया है, वे अब चलने-फिरने की स्थिति में नहीं हैं. उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती कर्मचारी.

चेतगंज थाना अंतर्गत पिपलानी कटरा स्थित मेयर पति के ऑटोमोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी. मामला मेयर से जुड़ा था तो पुलिस ने अपनी छवि के उलट ज्यादा तेजी दिखाते हुए दुकान पर काम करने वाले तीन लोगों को उठाकर थाने ले गई. पुलिस ने पूछताछ के दौरान जमकर पिटाई की. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हम लोगों के साथ ऐसा कृत्य किया गया है. हमें इतना मारा गया है कि हम अपने पैर पर भी खड़े नहीं हो पा रहे हैं.

जब प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो वह भी बोलने से बचता रहा. जब फोन से इंस्पेक्टर चेतगंज से बात की गई तो चेतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि मेयर के पति ही आरोप लगा रहे हैं कि इन लोगों ने चोरी की है. हमने इन लोगों को ले जाकर केवल पूछताछ की और सकुशल इन्हें इनके परिवार के साथ छोड़ दिया. यह कैसे हुआ, हम नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि वह अच्छी तरह बता सकते हैं, जिनके साथ घटना हुई है. फिलहाल प्रशासन द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details