वाराणसी: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में चल रहे आंदोलन के बीच वाराणसी में रविवार को विवादित पोस्टर दिखाई दिए. इन पोस्टरों में हिंदू धर्म में घर वापसी करने पर सीएए और एनआरसी से छुटकारा दिलाने का संदेश लिखा है. पुलिस ने पोस्टर जब्त करने के साथ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग जाने की तैयारी कर रहे हिंदू समाज पार्टी के नेता रोशन पांडेय समेत करीब 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.
दरसअल सीएए के विरोध में नई दिल्ली के शाहीन बाग में दिसंबर से बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. शाहीन बाग में हिंदू विरोधी पोस्टर वायरल होने के बाद वाराणसी में हिंदू समाज पार्टी की ओर से पोस्टर जारी किया गया है. इंग्लिशिया लाइन इलाके औऱ आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर लगते ही हड़कंप मच गया. पोस्टर में बुर्के में महिलाओं को भगवा साफा पहने दिखाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है 'हिंदू धर्म में घर वापसी करो, सीएए और एनआरसी से छुटकारा पाओ.'