उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में लगे विवादित पोस्टर, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - वाराणसी में लगे विवादित पोस्टर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विवादित पोस्टर दिखाई दिए. इन पोस्टरों में लिखा है 'हिंदू धर्म में घर वापसी करो, सीएए और एनआरसी से छुटकारा पाओ.'

etv bharat
विवादित पोस्टर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Jan 20, 2020, 3:26 AM IST

वाराणसी: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में चल रहे आंदोलन के बीच वाराणसी में रविवार को विवादित पोस्‍टर दिखाई दिए. इन पोस्टरों में हिंदू धर्म में घर वापसी करने पर सीएए और एनआरसी से छुटकारा दिलाने का संदेश लिखा है. पुलिस ने पोस्‍टर जब्‍त करने के साथ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दिल्‍ली के शाहीन बाग जाने की तैयारी कर रहे हिंदू समाज पार्टी के नेता रोशन पांडेय समेत करीब 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.

विवादित पोस्टरों को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

दरसअल सीएए के विरोध में नई दिल्‍ली के शाहीन बाग में दिसंबर से बड़ी संख्‍या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. शाहीन बाग में हिंदू विरोधी पोस्‍टर वायरल होने के बाद वाराणसी में हिंदू समाज पार्टी की ओर से पोस्‍टर जारी किया गया है. इंग्लिशिया लाइन इलाके औऱ आसपास के क्षेत्रों में पोस्‍टर लगते ही हड़कंप मच गया. पोस्‍टर में बुर्के में महिलाओं को भगवा साफा पहने दिखाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है 'हिंदू धर्म में घर वापसी करो, सीएए और एनआरसी से छुटकारा पाओ.'

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस ने धरने के आसपास बंधी रस्सियां खोलीं तो महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला

वहीं दिल्ली के शाहीन बाग में लगे हिन्‍दू विरोधी पोस्‍टर के शीर्षक 'हम देखेंगे' को भी हिन्‍दू समाज पार्टी के पोस्‍टर में शामिल किया गया है. विवादित पोस्‍टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद रविवार शाम सिगरा थाने की विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी अनुज तिवारी ने पोस्‍टर उतरवाकर जब्‍त कर लिया. पोस्‍टर पर हिंदू समाज पार्टी का नाम लिखा होने के कारण चौकी प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं रविवार शाम लंका इलाके से हिन्‍दू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष रोशन पांडेय समेत करीब कार्यकर्ताओं को शाहीन बाग के लिए रवाना होने से पहले गिरफ्तार कर बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details