उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी - वाराणसी में पुलिस ने रुकवाई किशोरी की शादी

वाराणसी जिले में नाबालिग की हरियाणा में शादी करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की शादी रुकवाई.

नाबालिग की पुलिस ने रुकवाई शादी.
नाबालिग की पुलिस ने रुकवाई शादी.

By

Published : Jan 28, 2021, 2:59 AM IST

वाराणसी: जिले के एक गांव निवासी नाबालिग की शादी हरियाणा में करने का मामला सामने आया है. सूचना पर जिला बाल सरंक्षण इकाई और पहुंची पुलिस ने शादी रुकवाई. मामला जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र का है.


थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 जनवरी को नाबालिग की शादी उसके परिजनों ने हरियाणा के सोनीपत में तय की थी. शादी की जानकारी जैसे ही जिला बाल संरक्षण इकाई को मिली. इकाई ने नाबालिग की उम्र की जानकारी के लिए उसके स्कूल गई. स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि नाबालिग की उम्र करीब 20 वर्ष है, जब विद्यालय की छात्र पंजिका की फोटो मांगी गई, तो प्रधानाचार्य बहाने बनाने लगा. इसके बाद बाल संरक्षण इकाई ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्रभारी ,जूनियर विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क किया गया. उसके बाद किरोशी की सही उम्र 15 वर्ष 9 माह पाई गई.

मामले का संज्ञान लेते हुए बाल संरक्षण अधिकारी ने मिर्जामुराद थानाध्यक्ष से संपर्क किया और पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस टीम के साथ बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह नाबालिग के घर जाकर परिजनों से बातचीत की और शादी करने पर कार्रवाई की बात कही. इस संबंध में किशोरी के पिता गुरुवार को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति में शपथ पत्र देंगे कि 18 वर्ष से पूर्व किसी भी उसकी शादी नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details