वाराणसी:जिले में जंसा थानाध्यक्ष और एक स्थानीय नागरिक के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में स्थानीय नागरिक जंसा थानाध्यक्ष को मुंबई से लौटे कुछ लोगों के बारे में सूचना दे रहे हैंं. इस ऑडियो में स्थानीय नागरिक एसओ को बता रहा है कि, मुंबई से पैदल आ रहे तीन लोग हाथी बाजार से होकर सेवापुरी की तरफ जा रहे हैं.
फोन करने वाला स्थानीय नागरिक मुंबई से आये लोगों की सूचना देने के बाद उसने इन लोगों को रोकने और उनका चेकअप कराने की बात कह रहा है. जिसके बाद जंसा थानाध्यक्ष ने फोन पर उस व्यक्ति से बदतमीजी से बात करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. जंसा थाना के एसओ और स्थानीय नागरिक के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.