वाराणसी: जैतपुरा थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मुख्य अभियुक्त विवेक सिंह कट्टा ने विगत दिनों जौनपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. इन अभियुक्तों द्वारा रेकी करके योजना बनाकर 28 अगस्त को हत्या की गई थी.
वाराणसी: दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार - वाराणसी क्राइम खबर
यूपी के वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत बीती 28 अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल तीन बदमाशों को जैतपुरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
दरअसल, जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित काली मंदिर के समीप कुछ हमलावर बदमाशों ने बाइक से उतर कर एक व्यक्ति पर अंधाधुंध फायर कर दिया था. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं इस दौरान एक ट्राली चालक की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और पुलिस ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात की थी. पूरा मामला 28 अगस्त 2020 का है. तब से पुलिस ने हत्यारों की धरपकड़ के लिए अपने कई टीमें लगा रखी थी.
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक मोटर साइकिल ,तीन मोबाइल फोन व 3600 रुपये नकद बरामद किया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया है.
-विकास चंद्र पाठी, पुलिस अधीक्षक