उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: काशी में दिख रहा खाकी वर्दीधारियों का नया रूप, कांवड़ियों के पैर धोकर जुटे पुण्य कमाने में - सावन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों की सेवा करती नजर आई. पुलिसकर्मी गर्म पानी से कांवड़ियों के पैर धोते, मरहम-पट्टी करते नजर आए. इससे कांवड़ियां बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

कांवड़ियों की सेवा करती नजर आई पुलिस.

By

Published : Jul 28, 2019, 10:50 AM IST

वाराणसी: धर्म नगरी काशी में इन दिनों खाकी का नया रूप दिखने को मिल रहा है. यह रूप है सेवा भाव का. पुलिसकर्मी सावन में कांवड़ उठाकर नंगे पांव बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों की सेवा करते नजर आ रहे हैं.

कांवड़ियों की सेवा करती नजर आई पुलिस.
बनारस के एक कांवड़िया शिविर में पुलिसकर्मी कांवड़ियों की सेवा कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए पुलिस वाले गर्म पानी से पहले कांवड़ियों के पैर धो रहे, फिर मरहम-पट्टी कर उनके दर्द को कुछ कम करने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस के इस रूप से कांवड़ियां भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पुलिस नन्हे-मुन्ने कांवड़ियों को चॉकलेट दे रही है. सावन के दौरान बनारस में आने वाले कांवड़ियों को सेवा भाव से खुश करने वाले पुलिसकर्मियों का मानना है कि पुलिस अपराधियों के लिए सख्त है. पुलिस का अच्छा चेहरा सभी के सामने आना जरूरी है. यही वजह है कि पूरी टीम मिलकर कांवड़ियों की सेवा में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि इनको सुरक्षा देना पहली जिम्मेदारी है, लेकिन इनकी तकलीफों को दूर कर इन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ सुखद और यादगार यात्रा के पल देना भी पुलिस का ही जिम्मा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details