वाराणसी : हाईवे पर खड़े आड़ा-तिरछा ट्रकों से जाम तो लगता ही है, साथ ही हादसों में लोगों की जान भी जाकी रहती है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. वहीं जब प्रयागराज से वाराणसी लौट रहे एसएसपी की गाड़ी शनिवार की आधी रात बेतरतीब खड़े ट्रकों के कारण लगे जाम में फंसी, तो रोहनिया थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने किसी तरह आनन-फानन में एसएसपी को जाम से निकाल कर हाईवे पर बेतरतीब खड़े 18 ट्रकों को सीज कर दिया. इसके अलावा 34 अन्य वाहनों का भी 85 हजार 500 रुपए का चालान किया गया है.
दरअसल मोहनसराय पुल के पास बड़ी संख्या में चालकों ने ट्रक को बेतरतीब खड़ा कर और विपरीत लेन से ट्रक निकालने का प्रयास करने से तीन-चार घण्टे तक हाईवे पर भीषण जाम लग गया. वहीं वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शनिवार को प्रयागराज हाइकोर्ट गए हुए थे और रात में वापस लौट रहे थे. इस दौरान हाईवे के जाम में उनकी गाड़ी भी फंस गई.