उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जाम में फंसे 'SSP साहब' तो हरकत में आई पुलिस, 18 ट्रकों को किया सीज - prayagraj high court

वाराणसी एसएसपी का वाहन शनिवार की आधी रात मोहनसराय में बेतरतीब खड़े ट्रकों के कारण लगे जाम में फंसने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में 18 ट्रकों को सीज कर दिया. इसके अलावा 34 अन्य वाहनों का भी 85 हजार 500 रुपए का चालान किया गया है.

85 हजार 500 रुपए का चालान.
85 हजार 500 रुपए का चालान.

By

Published : Feb 1, 2021, 10:22 AM IST

वाराणसी : हाईवे पर खड़े आड़ा-तिरछा ट्रकों से जाम तो लगता ही है, साथ ही हादसों में लोगों की जान भी जाकी रहती है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. वहीं जब प्रयागराज से वाराणसी लौट रहे एसएसपी की गाड़ी शनिवार की आधी रात बेतरतीब खड़े ट्रकों के कारण लगे जाम में फंसी, तो रोहनिया थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने किसी तरह आनन-फानन में एसएसपी को जाम से निकाल कर हाईवे पर बेतरतीब खड़े 18 ट्रकों को सीज कर दिया. इसके अलावा 34 अन्य वाहनों का भी 85 हजार 500 रुपए का चालान किया गया है.

दरअसल मोहनसराय पुल के पास बड़ी संख्या में चालकों ने ट्रक को बेतरतीब खड़ा कर और विपरीत लेन से ट्रक निकालने का प्रयास करने से तीन-चार घण्टे तक हाईवे पर भीषण जाम लग गया. वहीं वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शनिवार को प्रयागराज हाइकोर्ट गए हुए थे और रात में वापस लौट रहे थे. इस दौरान हाईवे के जाम में उनकी गाड़ी भी फंस गई.

वहीं जब रोहनियां पुलिस को इसका पता चला तो उन्होंने किसी तरह एसएसपी की गाड़ी को जाम से निकाला. इसके बाद कार्यवाही करते हुए गलत साइड और बेतरतीब खड़े 18 ट्रकों को सीज़ कर दिया. वहीं रविवार को एसपी ट्रैफिक ने एनएच से शहर की ओर आने वाले 12 प्वाइंट को चिह्नित किया, जहां बैरियर लगाकर मालवाहकों को गलत लेन में चलने से रोका जाएगा.

इस संबंध में रोहनियां पुलिस ने बताया कि नियम विरूद्ध चलने वाले कुल 18 ट्रकों को एमवी एक्ट में सीज किया गया है. इसके अलावा 34 अन्य वाहनों का 85,500 रुपए का भी चालान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details