वाराणसी: पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद वाराणसी पुलिस ने अपराधियों और तस्करों के खिलाफ एक अभियान से छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने तस्करी की खेप में 29 लाख के अवैध शराब को जब्त किया. पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जिले के पुलिस ने अवैध तस्करी और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत शिवपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने जब संदिग्ध बोलेरो की तरफ रूकने का इशारा किया तब चालक ने बोलेरो की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद पुलिस ने बोलेरो का पीछा करके तस्करों को धर दबोचा.पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के पास से लगभग 305 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये बतायी जा रही है.