उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: यूपी कॉलेज में छात्र की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे - shivpur police station

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेक सिंह की ह्त्य़ा मामले का खुलासा किया. शिवपुर थाना अंतर्गत यूपी कॉलेज में विवेक सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. अभियुक्त को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है.

छात्र की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Mar 12, 2019, 9:54 PM IST

वाराणसी : शिवपुर थाना यूपी कॉलेज में पढ़ रहे छात्र विवेक सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकाण्ड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच टीम और क्षेत्रीय पुलिस को अभियुक्त को पकड़ने के लिए आदेश दिया था. और पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा किया.

छात्र की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुखबिर की सूचना के बाद थाना कैंट व शिवपुर पुलिस ने टीम बनाकर रात में यूपी कॉलेज के पीजी हॉस्टल के बाहर नजर रखने लगे. छात्र नेता विवेक सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी घटना में शामिल एक अभियुक्त रोटी ढाबा के पास मौजूद था और कहीं जाने की फिराक में था.

थाना शिवपुर पुलिस टीम रोटी ढाबा पहुंची जहां अभियुक्त बैठा मिला पुलिस टीम को देख कर अभियुक्त ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पकड़ लिया गया. वहीं पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अतुल पांडे निवासी थाना शाहगंज जनपद चमोली का बताया.

अभियुक्त अतुल पांडे पीजी हॉस्टल रूम नंबर 5 यूपी कॉलेज में रहता था. उसने यह स्वीकार किया कि छात्र नेता विवेक सिंह की हत्या की घटना में शामिल था. इस मामले में शिवपुर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details