वाराणसी:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में काल भैरव चौकी स्थित ब्रह्मचारिणी मंदिर के पास भारी बारिश की वजह से एक जर्जर मकान गिर गया. मकान गिरने की वजह से लगभग 9 लोग दब गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर काल भैरव चौकी इंचार्ज ने बहादुरी दिखाते हुए जान को जोखिम में डालकर उन पांचों लोगों की जिंदगियों को बचाया. जिसके बाद तत्काल फोर्स मंगाकर उस मकान के अगल-बगल के घरों से भी लोगों को हटा दिया गया है.
जानें कैसे गिरा जर्जर मकान
- मामला काल भैरव चौकी स्थित ब्रह्मचारिणी मंदिर के पास का है, जहां एक जर्जर मकान गिर गया.
- इस मकान में लगभग 9 लोग दब गए.
- जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे चौकी इंचार्ज काल भैरव हर्ष सिंह भदौरिया ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए क्षेत्रीय लोगों की मदद से बाहर निकाला.
- फिलहाल मकान में दबे सभी लोग सुरक्षित हैं.