उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पुलिस से छीनी गई टीयर गैस गन बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार - वाराणसी पुलिस ने टीयर गैस गन बरामद की

यूपी के वाराणसी जिले में अज्ञातों द्वारा छीनी गई टीयर गैस गन बरामद कर ली गई है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

police recovered tear gas gun from accused in varanasi
पुलिस से छीनी गई टीयर गैस गन बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2020, 11:33 PM IST

वाराणसी: जिले के फूलपुर थानांतर्गत थानेरामपुर गांव में शनिवार रात में मुसहरों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर टीयर गैस गन छीन ली गयी थी. इस मामले में सोमवार को फूलपुर पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही टीयर गैस गन भी बरामद की है.

बता दें कि शनिवार रात में फूलपुर थाना क्षेत्र के थानेरामपुर गांव में दो जातियों में हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर मुसहरों ने हमला कर दिया गया था. हमले के दौरान ग्रामीणों ने सिपाही के पास से टीयर गैस गन मुसहरों ने छीन ली थी. मुसहरों द्वारा किये गए हमले में थानाध्यक्ष सनवर अली और कुछ सिपाही कर्मी भी घायल हो गए थे. जिनका इलाज अभी चल रहा है.

वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया है. साथ ही इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ 7 सीएलए सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ जारी है. वहीं रविवार को मुसहर बस्ती के समीप स्थित पोखरी में पुलिस टीयर गैस गन तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें:अगर एक भी मरीज मिला तो 14 को नहीं खत्म होगा लॉकडाउन


मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए दो आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पिंडरा के नेतृत्व में पुलिस टीम टीयर गैस गन बरामद करने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निर्माणाधीन हाईवे के पास स्थित एक मकान से मुन्नू मुसहर और राजकुमार मुसहर को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर डिंगूर के घर से सरसों के में छुपा कर रखी गई टीयर गैस गन बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details