उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: चोरी हुए मोबाइल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

वाराणसी पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से गायब हुए मोबाइल फोन को बरामद करके लोगों को सौंप दिया है. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गये.

बरामद मोबाईल फोन

By

Published : Jun 24, 2019, 9:54 PM IST

वाराणसी: जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल ने 50 अलग-अलग कंपनियों के एंड्रॉयड फोन जिसकी कीमत 6 लाख से अधिक बताई जा रही है. उसकी रिकवरी करते हुए उन लोगों को सौंप दिया जिन लोगों का मोबाइल चोरी हुआ था. पुलिस ने एक-एक कर मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल को सौंपा. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उनका विश्वास पुलिस विभाग पर और मजबूत हुआ.

मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल को सौंपते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

चोरी हुए फोन बरामद:

  • वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच नेंं चारी हुए मोबाइलों के लिए अभियान चलाया था.
  • क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने 50 से ज्यादा मोबाइल बरामद किया.
  • इनकी कीमत 6 लाख से ऊपर आंकी गई है.
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने अपने कार्यालय में बुलाकर लोगों को मोबाइल सौंपा.

अगर आम जनता भी पुलिस की मदद करें तो क्राइम का ग्राफ काफी नीचे आ सकता है
-आनंद कुलकर्णी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details