वाराणसी:जिला पुलिस को एक अंजान फोन आया था. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण किया गया है. इस पर हरकत में आई पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को बरामद कर लिया. साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
पुलिस को आया एक फोन
जिला पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के निर्देशन में थानाध्यक्ष चौबेपुर क्षेत्र में वांछित अभियुक्त की तलाश में थे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार को सूचना मिली कि एक मोबाइल नंबर से फोन आया है, जो अपना नाम दीपक जायसवाल बता रहा है. उसका कहना है कि उसका अपहरण किया गया है. फोन करने वाले ने बताया कि उसे किसी स्कूल के बगल में चारों तरफ से घिरे मकान के बेसमेन्ट में रखा गया है, मुझे बचा लीजिए.