वाराणसी:जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के तहत एक होटल में आतंकियों के छिपे होने की प्रशासन को खुफिया जानकारी मिली. जिसके आधार पर देर रात पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. लेकिन इस दौरान कोई अहम सुराग उनको हाथ नहीं लगे हैं. लेकिन सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी है. आपको बता दें कि साल 2006 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट से काशी दहल गई थी. इसी को लेकर प्रशासन यहां हमेशा अलर्ट मोड में रहता है.
दरअसल, जिले के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसी को लेकर पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली. पुलिस के अनुसार उन्होंने बिना पहचान पत्र के होटल में कमरा बुक कराया था. होटल के कमरों की पड़ताल की गई, लेकिन किसी संदिग्ध व्यक्ति के होने की पुष्टि नहीं हो सकी. सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी गई है.