उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः सिगरा में संचालित अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, हिरासत में संचालक - वाराणसी में अवैध हुक्का बार

यूपी के वाराणसी जिले में सिगरा थाना में पुलिस ने शुक्रवार को एक अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बार संचालक को हिरासत में ले लिया. साथ ही हुक्का बार को सील कर दिया. फिलहाल संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

etv bharat
हुक्का बार में पुलिस ने की छापेमारी.

By

Published : Sep 19, 2020, 12:54 AM IST

वाराणसीः जिले के सिगरा थाना अंतर्गत रथयात्रा चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अवैध चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा मारा. संचालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं हुक्का बार को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. फिलहाल अभी जांच जारी है.

हुक्का बार में पुलिस ने की छापेमारी

दरअसल, इस हुक्का बार की शिकायत स्थानीय पुलिस से होती रही है. ठोस कार्रवाई न होने पर यह अवैध कारोबार बिना किसी डर भय के खूब फल-फूल रहा था. शुक्रवार को दोबारा शिकायत पर हरकत में आई पुलिस टीम ने आनन-फानन में छापा मारा. पुलिस को देख हुक्का बार में मौजूद कम उम्र के लड़के वहां से भाग गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से हुक्‍का बार के संचालक को हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था. संचालक को हिरासत में लेकर 151 के तहत उसका चालान कर दिया गया है. नशे की यह नई लत कोरोना संक्रमण को भी बढ़ाने वाली साबित हो रही है. हुक्‍का बार संचालक नए फ्लेवर के जरिए भी युवाओं को आकर्षित कर अवैध कमाई कर रहे हैं. इसका परमिट जारी नहीं होने के बाद भी शहर में कारोबार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details