वाराणसी: लॉकडाउन में घूमने जा रहे थे ससुराल, पुलिस ने किया 4500 का चालान
यूपी के वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान पूरे परिवार के साथ ससुराल जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने फटकार लगाई. पुलिस ने बाइक का 4500 रुपये का ऑनलाइन चालान भी किया.
वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड चौकी का मामला है. लॉकडाउन में पूरे परिवार के साथ ससुराल जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने फटकार लगाई. यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस के सवाल पर व्यक्ति ने जवाब दिया कि घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे थे, सोचा बीवी-बच्चों को ससुराल घुमा लाएं.
पुलिस ने बाइक का ऑनलाइन चालान काटा
पुलिस ने व्यक्ति को फटकार लगाई और घर जाने के लिए कहा. बच्चे और परिवार साथ में रहने की वजह से पुलिस ने गाड़ी सीज नहीं की. व्यक्ति ने पुलिस से माफी मांगी. भविष्य में ऐसी गलती न करें, इसलिए पुलिस ने बाइक का 4500 रुपये का ऑनलाइन चालान काटा.