वाराणसी के औद्योगिक क्षेत्र होंगे सुरक्षित, जल्द स्थापित होंगे पुलिस चौकी-थाने - वाराणसी समाचार
वाराणसी में औद्योगिक एसोसिएशन की मांग पर औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस थाना व चौकियां स्थापित की जाएंगी, ताकि व्यापारी भयमुक्त होकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें. यह जानकारी वाराणसी के अपर पुलिस महानिदेशक ने दी है.
वाराणसी: जिले में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस थाना व चौकियां स्थापित की जाएंगी. यह जानकारी वाराणसी के अपर पुलिस महानिदेशक ने दी है. अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण ने बताया कि व्यापारियों और बड़े व्यवसाय करने वाले लोगों और उनके कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस को चुस्ती दिखानी होगी. इस दौरान उन्होंने वाराणसी के औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस थाने और पुलिस चौकियां स्थापित करने की बात कही.
दरअसल, औद्योगिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से औद्योगिक क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और व्यवसायियों और उनके कर्मचारियों को भयमुक्त माहौल दिलाने की मांग की थी. एसोसिएशन के लोगों का मानना है कि व्यवसायियों की तरफ पुलिस का रवैया मदद का होना चाहिए. वाराणसी में लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मांग की गई है.
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण ने किसी भी अप्रिय घटना के संबंध में तुरंत सूचना देने की अपील की है. उन्होंने व्यवसायियों की सुरक्षा की दृष्टि से उनके नाम और पते को पूरी तरह से गोपनीय रखते हुए जांच की बात भी कही. उन्होंने व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि वह अपना व्यापार भयमुक्त होकर चलाएं. औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की सरगर्मी को तेज किया जाएगा और अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी.