उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना से बचने का संदेश दे रही पुलिस, सड़कों पर लिखे जागरूकता संदेश - awareness campaign

यूपी के वाराणसी में पुलिस लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. शहर के रविदास चौराहे पर इसके लिए स्लोगन से लिखी तख्तियां देखने को मिल रही हैं.

वाराणसी का रविदास चौराहा बना अवेयरनेस चौराहा.
वाराणसी का रविदास चौराहा बना अवेयरनेस चौराहा.

By

Published : Apr 23, 2020, 3:05 PM IST

वाराणसी: कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो इसलिए लॉकडॉउन-2 घोषित किया गया है. इस महामारी से बचाव के लिए सरकारें और सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रही हैं. ऐसे में भी लोग इस महामारी के अभिशाप को समझ नहीं पा रहे हैं. वह घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं.
रविदास चौराहा बना अवेयरनेस चौराहा
जिले के लंका थाना अंतर्गत रविदास चौराहा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पुलिस कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है. इस चौराहे की सड़क पर जागरूकता संदेश लिखा गया है. इसलिए इसे अवेयरनेस चौराहा कहा जा रहा है. शहर के पॉश इलाकों में माने जाने वाली यह सड़क एशिया के सबसे बड़े स्थाई आवासीय विश्वविद्यालय से खुद को जोड़ती है.

स्लोगन के जरिए किया जा रहा लोगों को जागरूक
लोगों को जागरूक करने के लिए कई स्लोगन लिखे गए हैं, जिसमें "स्टे होम सेव लाइफ" "हारेगा कोरोना जीतेगा भारत" "घर में रहिए सुरक्षित रहिए" "मास्क लगाएं, हाथ धोएं" बड़े-बड़े शब्दों में लिखा गया है.


सुरक्षित रहने की थाना प्रभारी ने अपील की
लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने बताया पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी सहित मीडिया कर्मियों से सुरक्षित रहने के लिए कहा है. साथ ही अन्य लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घरों से बाहर न निकले. लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details