उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट - lockdown 4.0

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ईद और अलविदा जुमे की नमाज को घरों में ही संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

varanasi news
धर्मशाला में बैठक

By

Published : May 19, 2020, 10:14 PM IST

वाराणसी: शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज और ईद का त्योहार मनाया जाना है, जिसे लेकर वाराणसी पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न धर्मगुरुओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.

बैठक में पहुंचे धर्मगुरु और स्थानीय लोग
शिवपुर थाना स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में जिला प्रशासन की ओर से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए सभी धर्म गुरुओं को आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में लॉकडाउन का अनुपालन कराने की बात कही गई. बैठक के दौरान एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह ने कहा कि आगामी त्योहार ईद और जुमे की नमाज पर किसी भी दशा में मस्जिदों में नमाज ना हो पाए इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.

वहीं, एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान लोग घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बैठक में पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी समेत विभिन्न समुदाय के लोग मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details