वाराणसी: शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज और ईद का त्योहार मनाया जाना है, जिसे लेकर वाराणसी पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न धर्मगुरुओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.
वाराणसी में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट - lockdown 4.0
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ईद और अलविदा जुमे की नमाज को घरों में ही संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
धर्मशाला में बैठक
वहीं, एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान लोग घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बैठक में पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी समेत विभिन्न समुदाय के लोग मौजूद रहें.