वाराणसी: NEET-UG की परीक्षा में दो माह पूर्व पकड़े गए सॉल्वर गैंग के संपर्क में आये 16 अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गई है. कमिश्नरेट पुलिस ने इन 16 कैंडिडेट्स को सफीना (नोटिस) जारी कर 15 नवंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा है.
पुलिस कमिश्नर, कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश ने बताया कि इन अभ्यर्थियों का फिंगर प्रिंट भी लिया जाएगा और उनके सैम्पल को लखनऊ स्थित स्टेट फिंगर प्रिंट ब्यूरो भेजा जाएगा. यदि 15 नवंबर तक यह सभी कैंडिडेट्स अपना पक्ष रखने नहीं आएंगे तो फिर न्यायालय के माध्यम से इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इन सभी 16 कैंडिडेट्स के संबंध में NEET-UG परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी NTA से भी सूचना साझा की गई है. वहीं पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि जिन 16 कैंडिडेट को सफीना (नोटिस) जारी किया गया है. वह यूपी, बिहार और त्रिपुरा के 9 जिलों के रहने वाले हैं. इनमें से 1 लखनऊ, 1 सोनभद्र, 1 झांसी, 1 भोजपुर, 1 मधेपुरा 2 पटना, 1 ढलाई त्रिपुरा, 4 नॉर्थ त्रिपुरा और 3 साउथ त्रिपुरा के रहने वाले हैं.